सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा महर्षि श्रृंग का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा स्थानीय सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा महर्षि श्रृंग का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया! सुबह श्री राम मन्दिर में विशेष श्रृंग ऋषि की विशेष पूजा अर्चना कर गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो भीलवाड़ा रोड, बडोदा बैंक, टीकम चौराहे, मेन बाजार, चारभुजा नाथ मंदिर, बावड़ी चौराहे होते हुए सार्वजनिक धर्मशाला पहुंची, जहाँ महर्षि श्रृंग ऋषि की महाआरती की गई! मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सिखवाल ब्राह्मण समाज समिति अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, भामाशाह विनोद कुमार त्रिपाठी, हरिदत्त शर्मा , शिवप्रसाद पांडेय, नारायण तिवारी, कैलाश जोशी, राजमल शर्मा, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, ओमप्रकाश शर्मा! सहित महिलाऐ मौजूद थी!