रिपोर्टर गोपाल लाल वैष्णव
अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने ली जान,
आक्रोशित लोगों ने किया रास्ता जाम,
पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगाए हाय हाय के नारे।
रायला थाना पुलिस पहुंची मौके पर।
रायला रायला थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से बेखौप रेत से भरे ट्रैक्टर सरपट भागते रहते हैं। इसी भागा दौड़ी मैं एक ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर को चलाते हुए सुरेश तेली पुत्र रामेश्वर तेली निवासी बागर वाला खेड़ा रायला को चपेट में ले लिया जिससे उसके सिर पर टायर फिर गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बजरी से भरा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को भगाकर कहीं ले गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
इस घटना में मृतक की 5 वर्षीय पुत्री के घायल होने की जानकारी आई है।
सुरेश तेली की मौत के समाचार मिलने पर कई लोग रायला के राजकीय चिकित्सालय में पहुंच गए तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से कस्बे में रेत के अवैध ट्रैक्टर भरे हुए निकल जाते हैं पुलिस फौरी कार्रवाई करके छोड़ देती है जिससे बजरी माफियाओं में कोई डर नहीं है। लोगों ने यह भी बताया कि मानसी नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरे हुए निकलते जिससे मानसी नदी का सीना छलनी हो गया है। लेकिन खनन विभाग, पुलिस, और राजस्व के अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे रहते है। छोटी-मोटी दुर्घटनाओं को नजरअंदाज करने पर आज यह बड़ा हादसा हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो माताओं के बीच का एक लाडला प्रशासनिक लापरवाही से दुनिया छोड़ कर चला गया।
पुलिस थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय में रखवा दिया है।
तथा घटनास्थल से जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
इसी बीच तेली समाज के लोगों ने मृतक के परिजनों को 5000000 का मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है। तेली समाज के लोगों का कहना है कि जब तक राज्य सरकार से मांग पूरी नहीं होने तक मृतक का शव नहीं उठाने का निर्णय किया है। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच पत्ती जेपी जाट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की तथा राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
एस सी ब्लॉक अध्यक्ष बनडा नरेंद्र रेगर ने कहा है कि जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ था उस चौराहे पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं लगे हुए हैं। आए दिन दुर्घटना होने की जानकारी आती रहती है लेकिन पंचायत प्रशासन ने स्पीड ब्रेकर बनाने की ओर ध्यान नहीं दिया।
रायला थाना पुलिस ने लोगों को आक्रोश को देखते हुए पुलिस मुख्यालय को सूचना दी। तथा घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक गुलाबपुरा लोकेश मीणा, नायब तहसीलदार रायला गोपाल जीनगर,
गुलाबपुरा थाना शंभूगढ़ थाना , एमबीसी भीलवाड़ा की पुलिस रायला पहुंची है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा लोगों से समझाइश कर रहे थे।