अब चारभुजा के भक्तों को मांगते ही मिलेगा राजभोग प्रसाद
चारभुजा के 108 लड्डुओं का भोग लगा, आज से ट्रस्ट कार्यालय से मिलेगा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 3 जून
चारभुजा नाथ के भक्तों द्वारा अब प्रसाद मांगने पर हाथों-हाथ ट्रस्ट कार्यालय से भक्तों को प्रसाद मिलेगा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट ,भीलवाड़ा ने चारभुजा नाथ के लड्डू प्रसाद गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व से भक्तों को राजभोग प्रसाद लड्डू प्रसाद मिलना शुरू हो गया है
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा पहली बार प्रतिदिन प्रातः 11 बजे राजभोग की
महाआरती में प्रसाद चढ़ा कर मंदिर खुलने के साथ ही सांवरिया सेठ एवं श्रीनाथजी के तर्ज पर भक्तों को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है, आज 108 लड्डुओं का भोग सत्यनारायण, संजय रीना डाड की ओर से लगाया गया इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, चंद्र सिंह तोषनीवाल ,सत्यनारायण सोमानी रमेश जागेटिया आदि उपस्थित थे प्रसाद आकर्षक बॉक्स में पैकिंग कराया गया दो लड्डू व चार लड्डू की पैकिंग चारभुजा नाथ के गोद राजभोग का विशेष महाप्रसाद भक्तजनों को ट्रस्ट ऑफिस से मंदिर खुलते समय ₹20 में दो लड्डू व ₹40 में चार लड्डू प्राप्त कर सकेंगे