जीवन में यदि गुरु है तो शिष्य का शिखर पर पहुंचना तय है -पंकज मिश्रा
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की भाविप द्वारा विधिवत शुरुआत।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 3 जुलाई भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परिषद के स्थाई प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन की विधिवत शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडरमाला में की गई
के1भारत विकास परिषद आजाद शाखा मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के होनहार छात्र मुकेश माली, रोहित माली एवं छात्रा सुमन जाट, माही ओझा को गत वर्ष श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट एवं उपहार के तौर पर एक पौधा देकर सम्मानित किया गया है एवं इस प्रकल्प में समस्त गुरुजनों का तिलक औऱ उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
पर्यावरण प्रभारी किरण सेठी ने जानकारी देते हुए बताया की सर्वप्रथम शाला प्रधान शीला मीणा एवं भाविप सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सचिव पंकज मिश्रा ने वर्तमान समय में गुरु शिष्य परंपरा पुनः स्थापित होने पर पुरजोर बल दिया साथ ही बताया कि माता पिता एवं गुरु का स्थान सर्वोपरि रखने वाला व्यक्ति जीवन के सर्वोच्च शिखर को अवश्य प्राप्त करता है।
वित्त सचिव मुकेश मोदानी ने नशा मुक्ति एवं देश के प्रति समर्पित होने की शपथ बालक बालिकाओं को दिलाई।
महिला प्रमुख संगीता जागेटिया ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम प्रभारी मोहित पगारिया ने बताया कि
आगामी 5 सितंबर तक यह कार्यक्रम भीलवाड़ा शहर के आसपास गांव के 50 विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।
विद्यालय की तरफ से अजय कुमार, कोशल्या पालीवाल, कमलेश पालीवाल, कैलाश काबरा, सुरेश सूवालाका,महेश अग्रवाल, अमित वर्मा, ज़मना माली, रेखा त्रिवेदी, इन्दू दीक्षित, मीनाक्षी पालीवाल, बंशी लाल माली, दिनेश वैशानव, ओमप्रकाश जाट, गोपाल टेलर उपस्थित थे.