-
महावीर इंटरनेशनल कनक ने स्थापना दिवस पर किया बेबी कीट एवं खाद्य सामग्री का वितरण
डॉ आशीष अजमेरा एवं संस्था के संरक्षक गौतम दुगड़ ने प्रसूताओ को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरनेशनल संस्था के स्थापना दिवस पर कनक ने आज अजमेरा हॉस्पिटल में संस्था के मुख्य प्रोजेक्ट शिशु मातृत्व संरक्षण के तहत प्रसुताओ को बेबी किट एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने जानकारी दी कि बेबी किट वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में होने वाली मृत्यु दर को कम करना एवं बच्चों को बीमारियों से बचाना है । मीडिया प्रभारी शिल्पा चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित डॉ आशीष अजमेरा एवं संस्था के संरक्षक गौतम दुगड़ ने प्रसूताओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। सचिव सुमन दुगड़ ने बताया कि प्रसूताओं के प्रसव के बाद रीना नुवाल के सहयोग से कनक द्वारा बनाया गया खाद्य सामग्री का एक विशेष कीट जिसमे बादाम, घी, गुड़, चने, खोपरा, रवा, मखाना इत्यादि है वहां उपस्थित सभी प्रसूताओं को दिए गये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजलि हिम्मतरामका एवं नीतू सुतरिया, दिव्या बोरदिया, जिम्मी जैन, सोनिका मेहता सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी ।