तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 41 नेत्र रोगियों को जांचा
मोनू सुरेश छीपा।
भीलवाड़ा 4 जुलाई
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा जिला अंधता नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 41 नेत्र रोगियों को परामर्श दें भर्ती किया गया 5 से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाले शिविर का शुभारंभ अरुण जागेटिया पूर्व डायरेक्टर टेक्निकल, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने दीप प्रज्वलन कर किया स्व. छीतरमल अग्रवाल की स्मृति में आयोजित शिविर में समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी,सुभाष अग्रवाल, गणपत लाल जागेटिया, दया शंकर शुक्ला ,रामनारायण सोमानी,छीतर मल लड्ढा कन्हेयालाल लाठी सुरेश नथरानी, जय किशन मित्तल उपस्थित थे
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अपना घर वृद्धाश्रम आरसी व्यास कॉलोनी में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ फेको सर्जन पूर्व अनुभव गोमाबाई नेत्रालय नीमच डॉ कृष्णा हेड़ा द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया नेत्र परामर्श शिविर में 6 जुलाई को निशुल्क नेत्र ऑपरेशन स्पर्श हॉस्पिटल, आरसी व्यास कॉलोनी टंकी के बालाजी के पास, भीलवाड़ा में किए जाएंगे
7 जुलाई को स्पर्श हॉस्पिटल में ही निशुल्क दवा एवं चश्मा रोगियों को दिए जाएंगे