जिलेभर से सैकड़ों भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी जयपुर महाघेराव में सम्मिलित हुई
बहन बेटियों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 5 जुलाई भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ों महिलाएं जिलेभर से जयपुर में आयोजित महाघेराव विशाल आयोजन में सम्मिलित हुई प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिया कुमारी के सानिध्य में भीलवाड़ा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व में भीलवाड़ा की महिलाएं जयपुर कुच किया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पिछले साढे चार साल में प्रदेश की महिलाओं बहन, बेटियों, माताओं के प्रति लापरवाह नीतियां अपनाई, प्रदेश में महिला अपराध चरम पर हैं आए दिन बढ़ते रेप,अत्याचार के मामले में महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है बहन बेटियों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान जैसे नारों की गूंज रही, 2018 की तुलना में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 46% की वृद्धि हुई ,इसी तरह 2021 में महिलाओं के स्टेट पॉलिसी का कोई लाभ महिलाओं को अब तक नहीं मिला जैसे मुद्दों को लेकर महा घेराव में भीलवाड़ा से सम्मिलित होने वाली महिला मोर्चा पदाधिकारी सुमित्रा पोरवाल, रेखा शर्मा, सुलक्षणा शर्मा, सीता सोनी ,अनुराधा कंवर, ललिता शर्मा, लीला साहू मीरा किराड़, गीता त्रिवेदी, नर्मदा ,लक्ष्मी बाई ,डाली लोहार गीता तेली, सीता सुथार, सुमन सोलंकी, नंदा कंवर ममता कंवर ऐश्वर्या रावत मधु शर्मा मंजू कंवर रिंकू कंवर, मोना कंवर ,लाली बाई गीता देवी आदि सम्मिलित हुई