*लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह 9 जुलाई को*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
लायंस व लियो क्लब बिजयनगर रॉयल की नवगठित कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह रविवार को मेवाड़ा फार्म हाऊस में होगा। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष विनोद नाहर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुप्रांतीय अध्यक्ष लॉयन रोशन लाल सेठी एवं पद स्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लॉयन अनिल नाहर होंगे। विशिष्टअतिथि बिजयनगर नगरपालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र रांका,संभागीय सचिव अतुल जैन, क्षेत्रिय अध्यक्ष संजय महावर, लियो प्रांतीय कोडिनेटर अमित लोढ़ा, लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपडा होंगे। कार्यकम के दौरान लायंस व लियो क्लब की नवगठित कार्यकारणी के अध्यक्ष लायन विनोद नाहर व लियो सीए मोहित कावड़िया, सचिव लायन राजेंद्र पामेचा व लियो संस्कार जैन व कोषाध्यक्ष लायन अभिषेक पहाड़िया व लियो दीपक जोगड़ सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो को शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान नए क्लब सदस्य को भी शपथ दिलाई जाएगी। समारोह के दौरान लायंस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन ज्ञानचंद कोठारी एवं लियो क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लियो अंकुश मुणोत के द्वारा वर्षपर्यंत उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले सदस्यो को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। निर्वतमान लायंस सचिव शांतिकुमार जैन व लिओ सचिव आकाश गोखरू द्वारा विगत वर्ष में की गई सेवा गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।