भाविप मीरा शाखा की प्रथम मासिक बैठक संम्पन्न
गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, तुलसी गमला वितरण, पौधारोपण कार्यक्रमों पर की चर्चा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद मीरा शाखा की प्रथम मासिक बैठक सुभाष नगर माहेश्वरी भवन पर रखी गई। दीप प्रज्वलन एवम वंदे मातरम गायन के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले सभी मीरा शाखा के सदस्यों का आपसी परिचय दिया गया और उसके बाद जुलाई माह में किए जाने वाले कार्य गुरु वंदन छात्र अभिनंदन तुलसी गमला वितरण पौधारोपण आदि कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष पारस बोहरा, संगठन मंत्री दिनेश शारदा जिलाध्यक्ष मुकेश लाठी का सानिध्य प्राप्त हुआ। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पारस बोहरा ने उपस्थित सदस्यों से पूछा कि आप भारत विकास परिषद के सदस्य क्यो बने, इस पर सभी ने सेवा एवं संस्कार के कार्यों में अपना समय देने की इच्छा जताई। जिलाध्यक्ष मुकेश लाठी ने परिषद के प्रकल्पों की जानकारी दी।
एवम सह संगठन मंत्री दिनेश शारदा ने सभी को अपने अपने पद की गरिमा मय सेवा और संस्कार को अधिक से अधिक कार्य करने को कहा, सदस्य विस्तार के लिये चर्चा की। अध्यक्ष उर्मिला अजमेरा ने बताया कि शाखा संरक्षिका शारदा चेचानी ने आश्वासन दिया कि मीरा शाखा सेवा और संस्कार के कार्य में परिषद का गौरव बढ़ाएगी। सचिव स्नेहलता तोषनीवाल ने बताया कि बैठक के दौरान दिनेश शारदा की प्रेरणा से मीरा शाखा सदस्य श्रीमती रश्मि सोमानी ने पुरषोत्तम मास में तुलसी पौधा वितरण के लिए 5100 रुपए शाखा को भेंट किये।