अमित व्यास बने नर्सेज यूनियन भीलवाड़ा के ग्रामीण कार्यकारी जिलाध्यक्ष
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान नर्सेज यूनियन भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने प्रदेश अध्यक्ष देवाराम चौधरी के निर्देश पर भीलवाड़ा के अमित व्यास नर्सिंग ऑफिसर को राजस्थान नर्सेज यूनियन भीलवाड़ा ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया ने बताया की अमित व्यास के नर्सेज के प्रति और संगठन के प्रति कार्यकुशलता और मेहनत को देखते हुवे ये पद दिया गया है साथ ही संगठन को मजबूत करने के क्रम मे अमित कार्य करते रहेंगे ऐसी आशा है। मीटिंग और मनोनयन मे राजेश लक्षकार, निरंजन चम्पावत, ललित जीनगर, कुलदीप आर्य, महावीर खटीक, दिलखुश वर्मा , अंकित काबरा, अशविनि पाराशर, सुनील व्यास, काशीराम नायक, सोहन बैरवा, मनीष शर्मा, दिनेश खटिक, कैलाश जीनगर, अरविंद सुखवाल सहित कई नर्सेज ने नवनियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास को माल्यार्पण कर बधाईया दी।