नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री का भीलवाड़ा भूमि पर किया स्वागत
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि का मेवाड़ भूमि की वस्त्र नगरी भीलवाड़ा आगमन पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत पदाधिकारी बद्री लाल सोमानी, पार्षद मधु शर्मा, रामेश्वर ईनानी, सत्यनारायण श्रौत्रीय ने भगवा दुपट्टा पहना कर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की मूर्तियों के निर्माण हेतु नेपाल से शीलाए भेजी थी।