टेक्स क्लिनिक का उद्धेश्य है कर दाता एवं आयकर विभाग के बीच के अंतर को कम करना : सीए दिनेश आगाल
दो दिवसीय आयकर क्लीनिक का शुभारंभ
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा देश भर में आयकर दाताओं के लिए दो दिवसीय आयकर क्लीनिक का प्रथम बार आयोजन किया जा रहा हैं। भीलवाडा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन भीलवाड़ा पर दिनांक 13 एवं 14 जुलाई को आयकर क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसका मुख्य उद्धेश्य कर दाता एवं आयकर विभाग के बीच के अंतर को कम करना हैं एवं आम जन में कर जागरूकता फैलाना, कर अनुपालन को बढ़ावा देना, रिटर्न की ई-फाइलिंग में करदाताओं की सहायता करना आदि हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी अंकित जी अग्रवाल थे।
विशेषज्ञ पैनल के सदस्यो ने दिया मार्गदर्शन
शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि आयकर दाताओं को इनकम टेक्स रिटर्न के दौरान आ रही समस्या, रिटर्न में होने वाली त्रुटियों के मार्गदर्शन हेतु चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान भीलवाडा के विशेषज्ञ पैनल जिसके सदस्य सीए हरीश सुवालका एवं सीए विनोद जैन है द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा हैं। शाखा उपाध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि दाखिल किए जाने वाले रिटर्न्स की संख्या को बढ़ावा देने एवं सभी कर योग्य आय को रिपोर्ट करने की प्रासंगिकता को बताने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। साथ ही काबरा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन देशभर में आइसीएआइ की 168 शाखाओं पर एक साथ किया जा रहा हैं।
शुभारम्भ पर ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान टेक्स बार अध्यक्ष सीए के. सी. तातेड, शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए के. सी. अजमेरा, वरिष्ठ सदस्य ओ.पी. डाड, महावीर गाँधी एवं सीए मुरली अटल, निर्भीक गाँधी, चन्दन समदानी सहित लगभग 60 सीए सदस्य, सीए विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।