*आज 3 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित*
*शाहपुरा*
33 केवी ढीकोला लाइन पर आवश्यक रख रखाव एवं बचे हुऐ लाइन शिफ्टिंग के कार्य के चलते, दिनांक 16/07/2023 को प्रातः 8 बजे से सुबह 11 बजे तक सम्बन्धित क्षेत्र ढीकोला, लुलास, तसवारिया, भोजपुर,गिरडिया, प्रतापपुरा, बोरडा ग्राम पंचायतों के सम्बन्धित क्षेत्र व गांवो एवं शाहपुरा टोल तथा फैक्टरी फीडर की विधुत आपुर्ति बन्द रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता धर्म राज बेरवा ने दी