*मुनिश्री शांतिप्रिय जी के संथारे के 51वे दिवस पर तेरापंथ सेवा संस्थान ने की जप आराधना*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा । तेरापंथ धर्मसंघ के संथारा साधक श्रद्धेय मुनिश्री शान्तिप्रिय जी का तिविहार संथारा 51वें दिन उच्च मनोबल के साथ आर. सी. व्यास कोलोनी स्थित जयाचार्य भवन में प्रवर्धमान है । मुनिश्री के संथारे की अनुमोदना के क्रम में तेरापंथ सेवा संस्थान द्वारा जयाचार्य भवन में श्रद्धेय मुनिश्री पारस कुमार जी, मुनिश्री सिद्धप्रज्ञ जी के सानिध्य में सामुहिक नमस्कार महामंत्र जाप रखा गया । इस अवसर पर मुनिश्री पारसकुमार जी ने सभी को त्याग एवं संकल्प लेने की प्रेरणा दी ।
तेरापंथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष शैलेंद्र बोरदिया ने बताया कि मुनिश्री शांतिप्रिय जी को तेरापंथ धर्मसंघ के 11वे अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी की आज्ञा से दिनांक 27 मई को सायं 6.15 बजे संथारा पचकाया गया था। जो आज 51वे दिन तेरापंथ धर्म संघ के संतों के संथारे के इतिहास में द्वितीय सर्वाधिक दिवस वाला संथारा बन चुका है और एक नए कीर्तिमान की ओर अग्रसर है । संथारा साधक मुनिश्री के दर्शनार्थ आने वाले श्रावक – श्राविकाओं का क्रम निरंतर जारी है । वहीं जप, मंत्रोच्चार एवं तप अनुमोदना अनवरत गतिमान है । संस्थान द्वारा आयोजित जप आराधना के अवसर पर बड़ी संख्या में तेरापंथ सेवा संस्थान के सदस्य श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे ।