सोमवती हरियाली अमावस्या पर चारभुजा को जीमाया छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 17 जुलाई श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या के अवसर पर विशेष पुष्य नक्षत्र के समय चारभुजा नाथ को छप्पन भोग जीमाया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी बताया कि 11 बजे चारभुजा नाथ के 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाकर उन्हें जीमाया गया अवसर था हरियाली अमावस्या ,सोमवार एवं पुष्य नक्षत्र जो बहुत कम देखने को एक साथ मिलता है चारभुजा नाथ के संगम उद्योग समूह के एमडी रामपाल सोनी,राधा देवी सोनी अनुराग सोनी, एसएन मोदानी ममता मोदानी, विनोद अर्चना सोडानी की ओर से विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, चंद्र सिंह तोषनीवाल छीतर मल डाड, सत्यनारायण सोमानी, राम स्वरूप तोषनीवाल ,गोविंद ,दिलीप तोषनीवाल कि उपस्थित मैं शिखर पर ध्वजा भी चढाई गई