शिव मंदिर धानेश्वर के अध्यक्ष चुने गए रामलाल मावर।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा धानेश्वर में शिव मंदिर सेवा समिति बसीटा धोबी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि डॉ रमेश चंद्र सामरिया पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी व
अखिल भारतीय बसीटा धोबी महासभा पुष्करराज के अध्यक्ष भागचंद मावर व शहर जिला संयोजक पूनम बारिया,जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र निमेडिया, पूर्व छाबड़िया अध्यक्ष जगदीश महावर, रामगोपाल कनौजिया, डिग्गी अध्यक्ष सोजीराम,कैलाश चंद सिंगोरिया अध्यक्ष धनोप माता सेवा समिति आदि मौजूद थे।
शिव मंदिर धानेश्वर समिति के द्वारा धानेश्वर में चारों चौरासी की आमसभा रखी गई, जिसमें धोबी समाज की चारों चौरासी- पंच पटेलों ने भाग लिया।
सभी ने सर्वसम्मति से रामलाल महावर कनेछन कला को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मंदिर विकास के लिए ₹11000 देने की घोषणा की, साथ ही उपस्थित पंचों ने मंदिर रंग – रोशन के लिए करीब ₹18000 का सहयोग प्रदान किया।
निशुल्क विवाह सम्मेलन व तुलसी विवाह सम्मेलन देवलिया कला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन साफा व प्रशस्ति पत्र देकर किया।सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शाहपुरा क्षेत्र के पंचों को सम्मान स्वरूप एक तस्वीर भेंट की गई है।
इस दौरान समाज के पंच -पटेल सोहन दसलानिया,हुकम चंद बारिया, चांदमल सोलंकी,गंगाराम सांखला,गोपाल खत्री,महावीर भाटी, रामलाल सांखल, राधेश्याम सामरिया,सुखदेव नील,चांदमल सिगोरिया, रमेश झाड़ोतिया,लाला राम खुवाल,गोपाल मावर, ओम प्रकाश सामरिया, गोपाल सामरिया, जमना लाल खुवाल, बजरंग खुवाल, गोपाल खुवाल, जीवण खुवाल, बिरदी चंद खुवाल, मोडू राम सामरिया, माधु बंजारा, हरनाथ बंजारा,प्रभु लाल पायक, गोपाल नील,मुकेश दसलानिया, नरेंद्र सामरिया, महावीर बंजारा,पन्ना लाल सामरिया, हेमराज खेरतला, दुर्गा लाल सामरिया आदि चौरासी के पंच मौजूद थे।