शहर के पर्यावरण प्रेमी ग्रूप के तत्वावधान में 60 पौधों का रोपण किया गया!
======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा स्थानीय पर्यावरण प्रेमी ग्रुप द्वारा, हरित गुलाबपुरा के लक्ष्य को लेकर गणेश कॉलोनी अंडर ब्रिज से कृषि मंडी मार्ग पर चेयरमैन सुमित काल्या,नगर के भामाशाहों व गणेश कॉलोनी वासियों के सहयोग से 60 पौधों का रोपण किया गया।
सघन वृक्षा रोपण के इस कार्यक्रम मे नगरपालिका चेयरमेन सुमित काल्या ,पार्षद महावीर लढ्ढा,रामदेव खारोल ,कैलाश ,किशोर राजपाल,दिनेश छतावानी,गुलशन हेमनानी,किशन नुवाल,गोपाल दाधीच,केसरी सिंह ,चंद्रप्रकाश सोनी,राजू (जूस वाले),भंवर सिंह ,मधुसूदन शर्मा, सीपी जोशी,प्रवीण सारडा, रमेश सोनी , मुकेश शर्मा,सत्यनारायण प्रजापत,सहित मौजूद थे।
इन सभी पौधों के रख रखाव की जिम्मेदारी पालिका के सहयोग से गणेश कॉलोनी के वासियों ने ली । नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि हरित गुलाबपुरा स्वच्छं गुलाबपुरा के तहत शहर के चारों तरफ वृक्षारोपण के लिए नगर पालिका द्वारा पौधे लगवाए जायेगे ।