आईएमसीटीएफ ने विद्या स्कूल में परमवीर चक्र विजेताओं का किया वंदन
नगर संयोजक सुनिल कुमार बांगड़ ने सभी बच्चों को मोरल वैल्यू फॉलो करने के लिए दिलाई प्रतिज्ञा
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा शहर के पालडी रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल में आईएमसीटीएफ द्वारा आज परमवीर चक्र विजेताओं का वंदन प्रोग्राम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कश्मीर भट्ट ने करते हुए सभी बच्चों एवं शिक्षकों को परमवीर चक्र विजेताओं के बारे में बताया तथा उन्हें अपना रियल लाइफ का हीरो बनाने के लिए प्रेरित किया। आईएमसीटीएफ एवं आजादी के मतवाले पुस्तक वितरित की गई। साथ ही यह भी बताया कि सभी स्कूलों में परमवीर चक्र विजेताओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी बहुत ही जल्द करवाया जाएगा। विद्या ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार चौधरी एवं इंजीनियर गीता चौधरी ने आईएमसीटीएफ आपका धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चों को आईएमसीटीएफ द्वारा बताए रास्ते का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिलाया।