तेरापंथ महिला मंडल ने किया आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन
अनेक बहिनों ने सिलाई प्रशिक्षण लेकर
प्राप्त किया रोजगार का अवसर
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में समृद्ध राष्ट्र परियोजना के अन्तर्गत आचार्य तुलसी रोजगार सिलाई प्रशिक्षण केंद्र तेरापंथ महिला मंडल द्वारा बापूनगर में अनवरत रूप से संचालित है। प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी विमला रांका सह प्रभारी सुशीला कोठारी की देखरेख एवं मण्डल की बहिनों के आर्थिक सहयोग से ये केंद्र सुव्यवस्थित रूप से चल रहा है। इस केन्द्र से अनेक बहिनों ने सिलाई प्रशिक्षण लेकर रोजगार का अवसर प्राप्त किया। गर्मी की अधिकता को देखते हुए इस केन्द्र में मंगलवार को स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज परियोजना प्रभारी उषा सिसोदिया की ओर से पंखा भेंट किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़ ने केंद्र में रोजगार प्राप्तकर्ता बहिनों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभ मंगल कामना की। मंत्री अमिता बाबेल ने उत्साह भरे शब्दों से बहिनों को मोटिवेट किया। प्रशिक्षक पूनम यादव पुरे लगन और मेहनत से कार्य कर रही है। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्षा मीना बाबेल, कोषाध्यक्ष निकिता कांठेड़, उपाध्यक्ष यशवन्त सुतरिया, सहमंत्री विनिता सुतरिया, पायल बूलिया, शोभना सिरोहिया, आनन्द बाला टोडरवाल, आशा बूलिया, सुनिता बोहरा, नीलम कोठारी सहित मंडल की सक्रीय बहिनों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आभार सहमंत्री सुमन लोढ़ा ने किया।