*सकल जैन समाज का कल 20 जुलाई को शाहपुरा बंद का आह्वान*
*हिंदू जागरण मंच का शाहपुरा बंद को समर्थन*
✍️ मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में सकल जैन समाज ने कल 20 जुलाई गुरुवार को कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में 12.15बजे तक शाहपुरा बंद का आह्वान किया दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद सेठी ने बताया कि कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदी जी की निर्मम हत्या से अहिंसा प्रेमी जैन समाज में रोष है और सकल जैन समाज जल्द से जल्द आचार्य श्री के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए प्रयासरत है इसी संदर्भ में कल 20 जुलाई गुरुवार को प्रातः 11:00 जैन भवन से सकल जैन समाज मौन जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी को 12:15 बजे ज्ञापन सौंपेगा। हिंदू जन जागरण मंच ने भी सकल जैन समाज के शाहपुरा बंद को समर्थन देने की घोषणा की है
ज्ञापन में सकल जैन समाज की प्रमुख मांगे
1. आचार्य श्री के हत्यारों को फास्ट ट्रेक में सुनवाई कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए
2. देशभर में जैन संतों के पैदल बिहार के समय सुरक्षा उपलब्ध हो
3. जैन समाज सहित सर्व समाज की संत जो आजीवन पैदल विहार करते हैं उनके रात्रि विश्राम हेतु हर बीस किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाया जाए
4. देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन हो
5. देशभर के जैन तीर्थों मंदिरों व धर्मशालाओं के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग का गठन हो