*लियो क्लब बिजयनगर रॉयल पदाधिकारियों ने शेरगढ़ गोशाला में की गौसेवा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
*लियो क्लब बिजयनगर “रॉयल”* ने शनिवार को ग्राम शेरगढ़ मे ज्ञानगंगा गौशाला में गायों को चारा और लापसी खिलाकर गौ सेवा की। लियो प्रांतीय प्रवक्ता लियो अक्षत जैन ने बताया कि कार्यक्रम के लाभार्थी लॉयन मूलचंद नाबेडा,लॉयन विनोद नाहर व लॉयन अमित लोढ़ा रहे। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने गौ सेवा का संकल्प लिया। कार्यकम के दौरान लियो प्रांत 3233 ई2 के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपडा, लियो प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा, लियो कन्वीनर अनिल भंडारी, पूर्व लियो कन्वीनर सुरेंद्र सिंघवी,अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया, सचिव संस्कार जैन,कोषाध्यक्ष दीपक जोगड़ , अंकुश मुणोत सीए शुभम दुनिवाल, विमर्श जैन, शातनु शर्मा, संयम राका, ऋषभ जैन, सौरभ लूणावत, अंकुश जैन सहित कई लियो साथी मौजूद थे।