*शाहपुरा सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
कोरोना काल के मध्यनजर सरपंचों के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग
राजस्थान सरपंच संघ की ओर से वरिष्ठ सरपंच एवं जिला महामंत्री सत्यनारायण मालू के नेतृत्व में शाहपुरा सरपंच संघ ने उपखण्ड अधिकारी आईएएस गौरव बुडानिया को मुख्य मंत्री अशोक गहलोत सहित राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन देकर कोराना काल अवधि के समय की एवज में सरपंच कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है। राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री एवं सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने बताया कि राजस्थान में सरपंचों के चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत कोरोना का कहर छा गया था।तथा कोरोना काल की अवधि में सरपंच गणों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ भाव से अपनी-अपनी पंचायतों में आमजन को कोरोना संक्रमण संक्रमण से बचाव के अहम कार्य किए हैं।परंतु उक्त अवधि में ग्राम पंचायतों के विकास कार्य पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गए थे । जिससे सरपंचों को ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का अवसर नहीं मिल पाया है। जिससे सरपंचों में असंतोष रहा है। इस मांग के सन्दर्भ मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक कैलाश मेघवाल ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है। ज्ञापन के समय सरपंच संघ की ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद देवी गुर्जर, सरपंच कालूराम जाट,गोपाल बैरवा, गोपाल धाकड़, ओमप्रकाश वैष्णव,गीता देवी गुर्जर,टेना गुर्जर, जगदीश कंवर, घीसालाल खटीक, करिश्मा खटीक सहित कई सरपंच उपस्थित रहे।