बच्चों ने बनाये 1101 शिवलिंग,
दुग्ध जलाभिषेक कर किया नमः शिवाय का जाप।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव मोनु सुरेश छीपा)सावन माह में शिव भक्तों का अनोखा शिव प्रेम देखने को मिला। ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में बच्चों ने मिट्टी के 1101 शिवलिंग बनाकर झांकियां सजाई एवं दुधाभिषेक कर ऊं नम: शिवाय का जाप किया। ग्राम लांबा में स्थित बावडी के चौक में भगवान शिव भोले नाथ मंदिर प्रांगण में श्री शिव कृपा सेवा समिति के तत्वाधान में श्रावण मास के पवित्र माह में धार्मिक आयोजन किया गया।समिति के सुरेंद्र टेलर एवं सांवरलाल भील ने बताया कि ग्राम लांबा के समस्त विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के द्वारा भगवान भोलेनाथ के 1101 शिवलिंग स्थापित किये गये एवं भगवान शिव शंकर की झांकियां बनाई । पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व बाड़ी माता मुख्य उपासक कृष्णा दीदी, पूर्व सरपंच रामकरण माली, केप्टन जय सिंह कच्छावा,
अनिल मेडतवाल, उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, प्रहलाद सिंह राठौड़, ज्ञान चंद पीपाड़ा,सीताराम मेवाड़ा, ने छात्र-छात्राओं की अद्भुत कला का अवलोकन किया व निशा जाट, प्रेरणा खटीक, संदीप चौधरी ,सुनील तेली ,ज्योति खटीक ,पंकज राव सहित प्रतिभाओ को पारितोषिक प्रदान किए।रघुनाथ कॉलोनी, मोती नगर वासियों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों द्वारा पुजारी शंकर गोस्वामी ,महावीर वैष्णव, गोपाल भारती का स्वागत सम्मान किया गया।
समिति के देवेन्द्र सिहं राठौड द्वारा इस धार्मिक आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग करने वाले सभी भामाशाहो व भक्तजनों का आत्मीय आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इस दौरान अध्यापक देवेंद्र वर्मा, अंबालाल प्रजापत,विमला मेम, रामप्रसाद वैष्णव, शिवराज सिंह राठौड़, हेमराज चौधरी, महावीर सिंह सिसोदिया, बंसीलाल नायक, पुष्कर मेवाड़ा, नारायण लाल जाट, दारा सिंह पंवार ,नारायण भारती, चिंटू प्रजापत सहित ग्राम की सैकड़ों महिलाएं ,पुरुष बच्चे मौजूद रहे। मंच संचालन एंकर कुलदीप सिंह गहलोत ने किया।