सुदिवा स्पिनर्स में लगाया न्यूट्रीशन और डाइट प्लान परामर्श शिविर, 91 सदस्यों ने लिया लाभ
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल मोनु सुरेश छीपा) सुदिवा स्पिनर्स प्राईवेट लिमिटेड सरेरी में महावीर इंटरनेशनल हैप्पीनेस केन्द्र भीलवाड़ा एवं जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में फुल बॉडी चेकअप, न्यूट्रीशन और डाइट प्लान परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। वैलनेस सेण्टर के डा. सुनील दत्त सोनी और उनके टीम द्वारा सुदिवा परिवार के 91 सदस्यों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं परामर्श दिया गया। प्रमुख अतिथि मंजू पोखरना, ममता शर्मा एवं टीम का स्वागत अभिनन्दन किया गया। सभी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर हार्दिक स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाण्डेय एवम् धर्मेन्द्र पटेल ने किया तथा समापन पर आभार व्यक्त किया गया। प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार रहे।