शहर को हरा भरा बनाने के लिए लोगों में उत्साह
भीलवाड़ा। संगम उद्योग समूह के एक लाख पौधे एवं पांच हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के दूसरे दिन आज शहर को हरा भरा बनाने के लिए लोगों में व्यापक उत्साह दिखा। सैकड़ों की संख्या में लोग सोनी हॉस्पिटल परिसर में पौधे लेने हेतु आए। यह जानकारी देते हुए संगम उद्योग समूह के प्रबंध निदेशक एस एन मोदानी ने बताया कि समूह द्वारा 37 प्रजातियों के फलदार फूलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया जा रहा है। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि पौधा वितरण में आज विद्यासागर सुराणा, जमनालाल जोशी, दाताराम वर्मा का सहयोग रहा। मधुसूदन नौलखा, रोनक काबरा, श्रवण सोडाणी, वर्षा आहूजा, नरगिस बानू, विशाल कांत खंडेलवाल, सत्यप्रकाश खोईवाल, पुष्पेंद्र तेली, गौरव सोनी, सुनील शर्मा, रामनिवास लड्ढा सहित सैकड़ों लोगो ने पौधे प्राप्त किए।