राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड के गठन का गाडरी समाज ने निर्णय का स्वागत किया
शाहपुरा- परमेश्वर दमामी/मोनु सुरेश छीपा
राजस्थान सरकार ने राजस्थान में अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड का गठन की स्वीकृति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी। इस निर्णय को लेकर गाडरी समाज ने स्वागत योग्य बताया और शाहपुरा ब्लॉक
अध्यक्ष भेरू लाल गाडरी कादी सहना ने कलिंजरी गेट चौराहा पर आतिशबाजी करके समाज के लोगों का मुंह मीठा कराकर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज युवा अध्यक्ष शिव नारायण गाडरी, देव सेना अध्यक्ष प्रहलाद, महावीर भोपा ,कन्हैया लाल, सत्यनारायण ,देवकिशन ,देवा लाल, शंकर ,भेरूलाल, रामदेव ,कैलाश ,मोहन लाल ,रामधन, भेरूलाल ,देवकिशन, बंटी ,दूदा ,राजु, गिरधारी ,भागचंद, नारायण ,शंकर ,आदि उपस्थित रहे। उक्त सुचना की अतिरिक्त जानकारी शाहपुरा अध्यक्ष भेरू लाल गाडरी कादिसहना ने दी।