*निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आज शाहपुरा में*
*विधानसभा के अध्यक्ष डा सीपी जोशी के जन्मदिन के मौके पर किया जा रहा शिविर आयोजित*
*नेत्र ऑपरेशन नीमच के प्रसिद्ध गोमाबाई हॉस्पिटल में होंगे*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
*शाहपुरा*
नगर के आसींद रोड़ पर स्थित मालिनी वाटिका में 29 जुलाई शनिवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा. सीपी जोशी के जन्मदिन के मौके पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हो रहा है।
शिविर संयोजक पूर्व सीएमएचओ डा. आरसी सामरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोमाबाई नेत्रालय, नीमच (म. प्र.) व जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। शिविर में दोपहर 2 बजे तक पहुंचने वाले नेत्र रोगियों की नेत्र विशेषज्ञों द्वारा जांच कर चिकित्सा परामर्श देते हुए निःशुल्क दवा वितरण की जाएगी।
डॉ सामरिया ने बताया कि मोतियाबिंद पाए जाने वाले गंभीर रोगियों को चिकित्सक के परामर्श अनुसार लैंस प्रत्यारोपण हेतु नीमच के प्रसिद्ध गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय में ले जाया जाएगा जहां उनका निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण होगा। सभी रोगियों को शिविर में अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि लाना आवश्यक होगा।
शिविर संयोजक डा. सामरिया ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन शनिवार को प्रातः 10 बजे होगा। जिसमें पीसीसी उपाध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी व पूर्व उप प्रधान गजराजसिंह राणावत आदि शिरकत करेंगे। शिविर कार्यक्रम सामरिया नर्सिग होम रायला द्वारा होगा।