कल जयपुर में हुआ राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा समिति का गठन ,सरदार नगर के लादु लाल तेली बने शिक्षा प्रकोष्ठ के शाहपुरा जिलाध्यक्ष
शाहपुरा – 29 जुलाई परमेश्वर दमामी
राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा समिति का गठन देवीलाल साहू प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के निर्देशन में गोपाल लाल साहू जिलाध्यक्ष शाहपुरा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें कुल 183 पदों पर नियुक्ति प्रदान की। शाहपुरा जिले की समस्त तहसीलों में पदाधिकारी नियुक्त किए इसमें लादु लाल तेली नराणीया सरदार नगर को शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पद पर व नंदलाल तेली दीया सरदार नगर को जिला शाहपुरा उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की। दोनों समाजसेवीयो की नियुक्ति होने पर सरदार नगर तैलिक साहू समाज में काफी हर्ष की अनुभूति हुई वहीं शुभचिंतकों ने इनके घर पर पहुंचकर कर मुंह मिठा कराकर बधाईयां दी