मॉडल स्कूल बनेड़ा के विद्यार्थियों ने सीखीं कत्थक नृत्य की विधाएं
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
शिक्षा विभाग राजस्थान एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार मॉडल स्कूल बनेड़ा में स्पीक मैके संस्थान द्वारा आयोजित विरासत-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत मशहूर कत्थक नृत्यांगना सुश्री संगीता दस्तीदर द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के समक्ष कत्थक नृत्य शैली का शानदार प्रदर्शन किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि बनारस घराने की कत्थक नृत्य की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना संगीता दस्तीदर द्वारा विद्यालय में कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई साथ ही विद्यार्थीयों को कत्थक कला की बारीकियां सिखायीं।
गणपति वंदना एवं कृष्ण राधा के जीवन की विभिन्न घटनाओं को चेहरे, हाथ, पैर आदि के माध्यम से विभिन्न भाव -भंगिमाओं के द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बनेड़ा उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थाप्रधान डा. कल्पना शर्मा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की मोनिका स्वर्णकार एवं स्पीक मैके के संचालक कैलाश पालिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के दुर्गेश दौनेरिया, ईश्वर सिंह चुण्डावत,निशांत चौहान,हेमंत गुर्जर,शिवराज वैष्णव, हनुमान चौधरी,चंचल प्रजापति परमेश्वर लाल शर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक आशीष गारु ,आरती गारु ,गोपाल वैष्णव, राजेश वैष्णव आदि भी उपस्थित थे।