बोहरा पुनः ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा।
शाहपुरा ऑटोमोबाइल एसोसिएशन की बैठक स्थानीय बख्तविलास मन्दिर परिसर में आयोजित हुई जिसमें एसोसिएशन के वार्षिक कार्यकलापों पर विस्तृत चर्चा कर चुनाव प्रक्रिया की गई। इस दौरान अध्यक्ष पद पर पुनः भैरुलाल बोहरा को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त कर सम्पूर्ण कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर रामचन्द्र बैरवा व मुबारिक हुसैन रंगरेज, कोषाध्यक्ष पद पर खुशीराम आचार्य, सचिव पद पर उमर उस्ता, महामंत्री पद पर राजू खटिक, संदीप पटवारी व अमित गगरानी के साथ ही आरिफ उस्ता, अख्तर हुसैन रंगरेज, भंवर माली, रामस्वरूप खटिक, बृजमोहन कुम्हार, गुलशेर खान, सत्तू माली, बाबू अंसारी, लतीफ मोहम्मद, धन्नालाल कोली, किशन पारीक,परमेश्वर प्रजापत व गोविंद मीणा को कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया। नवगठित कार्यकारणी को शपथ दिलाने के साथ ही। बैठक में महीने के आखरी रविवार को सामूहिक अवकाश रखना तय किया नियम तोड़ने वाले व्यक्ति पर 1100 रुपये दंड तय किया। इसके साथ हि उद्योग केंद्र से लाइसेंस बनाने की कार्यवाही करवाने, एसोसिएशन सदस्यों की समस्याओं पर मदद करने, एसोसिएशन के खाता खुलवा कर हर माह प्रत्येक सदस्य द्वारा तय राशि एसोसिएशन के फंड में जमा करवाना तय किया गया। इस दौरान लाल मोहम्मद, प्रह्लाद सोनी, बुद्धि प्रकाश पारीक, रमजान, महेंद्र सिंह, लाल मोहम्मद, बदरी भील, हाजी कालू रंगरेज, मुकेश सुखवाल, चांद मोहम्मद सहित क्षेत्र के ऑटोमोबाइल व्यवसायी व मैकेनिक उपस्थित रहे।