प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर का दो दिवसीय महाधिवेशन की शुरुआत पुष्कर मे ।
—————————–
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव ।मोनु सुरेश छीपा) प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर का महाधिवेशन व आमसभा का दो दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत ! अधिवेशन वैष्णव धर्मशाला पुष्कर मे हो रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पदाधिकारी व प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के सदस्य एवं गणमान्यजन भाग ले रहे हैं, प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष महेश वैष्णव ने बताया कि उक्त महाधिवेशन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी समाज बन्धुओ की जनगणना के कार्य का शुभारंभ करवाना , बेटी बचाओ , बेटी पढाओ एवं बेटियों को आगे बढाने का कार्य करवाने , दहेज प्रथा को पूर्ण रुपेण बन्द करवाने , मृत्यु भोज एंव अन्य संस्कारो मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करवाने , विधवा विवाह को प्रोत्साहन देना व बाल विवाह निषेध करवाने , समाज मे एक जुटता लाकर सभी संस्थानों को एक ही मंच पर लाने , डोली भूमि की समस्या का समाधान करवाना वह राज्य सरकार को वैष्णव ब्राह्मण समाज की संख्या का अहसास करवाना मुख्य बिन्दु है । अधिवेशन की शुरुआत अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार व प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष महेश वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष चेतन वैष्णव देवली,मूलचंद वैष्णव सहित अतिथियों द्वारा किया गया। अधिवेशन के प्रथम दिन लगभग सात सौ समाज बंधुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया!