क्षेत्रीय पाराशर समाज द्वारा महर्षि पराशर ऋषि जयंती धूमधाम से मनाई गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
क्षेत्रीय पाराशर समाज विजयनगर -गुलाबपुरा के तत्वाधान में महर्षि पराशर ऋषि जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्री गणेश मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लादू लाल पाराशर फुलिया कला व अध्यक्षता महावीर पाराशर एवं विशिष्ट अतिथि – विश्वनाथ पाराशर विजयनगर एवं प्रहलाद राय पाराशर आगूचा रहे। कार्यक्रम शुरुआत में महर्षि पराशर ऋषि जी, भगवान वेदव्यास जी व भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना एवं महाआरती सभी समाज बंधुओ द्वारा की गई । कार्यक्रम में वरिष्ठ पुरुष एवं महिलाओं, श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वालों, श्रेष्ठ प्रदर्शन,पदोन्नति प्राप्त करने वाले राम कृष्ण पाराशर , सूर्य प्रकाश पाराशर, नीता मिश्रा, शैलजा पाराशर सहित का माल्यार्पण एवं उपरनणा पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में विजयनगर , आगूचा ,रूपाहेली, हुरडा , बघसुरी, बड़ली आदि ग्राम के समाज बंधुओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रकाश पाराशर द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष एडवोकेट सतीश पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम मे लादू लाल ,महावीर प्रसाद, बृज मोहन ,विश्वनाथ पाराशर, कन्हैया लाल ,बाबूलाल, प्रदीप कुमार, श्यामसुंदर , धर्मेंद्र , पवन कुमार ,मुरलीधर , मधुसूदन ,राजेंद्र , रचित , प्रहलाद , चेतन कुमार,जगदीश , विमलकुमार , यशराज,जितेन्द्र ,बालमुकुंद, अभिषेक , सरिता पाराशर, गीता देवी, रामकन्या देवी, मीना देवी, शीलू ,गीतांजलीं , राजकुमारी , रवीना ,नीता सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे।
क्षेत्रीय पाराशर समाज द्वारा महर्षि पराशर ऋषि जयंती धूमधाम से मनाई गई।

Leave a comment
Leave a comment