परशुराम जयंती महोत्सव पर रंगोली सजाई, दीपदान उत्सव मनाया एंव वाहन रैली निकाली।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर सोमवार सायं रंगोली सजाई व दीपदान उत्सव मनाया गया। दीप दान से सर्कल रोशनी से जगमगाया। सकल ब्राह्मण समाज ने परशुराम जयंती महोत्सव के तहत मंगलवार को वाहन रैली निकाली जो भगवान परशुराम सर्किल से शुरू हुई ।गुलाबपुरा शहर के मुख्य मार्गो से होते परशुराम सर्कल तक वाहन रैली निकाल कर एकता का संदेश दिया । कार्यक्रम के अंत मे भगवान् परशुराम जी की सामुहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। गुलाबपुरा सकल ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयन्ती की पूर्व संध्या पर परशुराम सर्कल पर दीपोत्सव व रंगोली सजाई । भगवान परशुराम सर्किल पर आयोजित परशुराम जयंती कार्यक्रम में समाज जनों ने उत्साह से भाग लिया । इस दौरान मधुसूधन पारीक, सुधीर शर्मा, राजेंद्र जोशी, हरीश शर्मा,विनोद त्रिपाठी, आशीष दाधीच,राजकुमार शास्त्री, सत्य नारायण तिवारी, कमल शर्मा, दिलिप दाधिच, विकास आचार्य, राजेन्द्र दाधीच, रामनारायण पुरोहित, गोपाल शर्मा, परमेश्वर शर्मा, पवन शर्मा,सतीश पाराशर, अमित आत्रे, सोनु व्यास, भरत व्यास, मुकेश शर्मा,सोमेश्वर पांडे,कृष्णगोपाल त्रिपाठी, कुलदीप आचार्य,घनश्याम पारीक आदि समाज बंधु मौजूद थे।
परशुराम जयंती महोत्सव पर रंगोली सजाई, दीपदान उत्सव मनाया एंव वाहन रैली निकाली।

Leave a comment
Leave a comment