भाविप शाखा द्वारा पक्षियों के लिए परिड़े व जानवरों के पानी के लिए खेली लगाई।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों व जानवरों के पानी के लिए दाना पानी की व्यवस्था की। परिषद सदस्यों द्वारा कुबेर कोलोनी स्थित राष्ट्रदूत कार्यालय के बाहर मूक पक्षियों व जानवरों के लिए पानी की खेली रखी व दाना पानी के लिए परिड़ा बांधा गया। इस दौरान परिषद अध्यक्ष सम्पत व्यास, किशोर राजपाल, दिनेश छतवानी, महादेव मुंदडा, शिवदयाल डाड, देवी लाल लखारा, वंदना व्यास, पत्रकार रामकिशन वैष्णव सहित मौजूद थे।
भाविप शाखा द्वारा पक्षियों के लिए परिड़े व जानवरों के पानी के लिए खेली लगाई।

Leave a comment
Leave a comment