तालुका विधिक सेवा समिति की मोबाइल वैन द्वारा विधिक सेवाओं की दी जानकारी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के आदेशानुसार अध्यक्ष तालुुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा के निर्देशन मे मोबाइल वैन द्वारा जन जागरूकता तथा विधिक सेवा साक्षरता का आयोजन किया गया। जिसके तहत पीएलवी किशोर राजपाल, वंदना व्यास और राजेंद्र जोशी द्वारा जनसाधारण को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालश्रम आदि सामाजिक कुरीतियों , राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणों के निपटारा आदि जानकारी प्रदान की गई। गुलाबपुरा में दोवन्या बालाजी, बस स्टैंड,कुबेर कॉलोनी, रूपाहेली रोड, चिकित्सालय और आगूचा में बालाजी मंदिर परिसर, परसरामपुरा, बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर कर पत्रक वितरित किए जाकर जागरूक किया गया ।
तालुका विधिक सेवा समिति की मोबाइल वैन द्वारा विधिक सेवाओं की दी जानकारी।

Leave a comment
Leave a comment