*अधिकमास श्रावण पूर्णिमा पर चारभुजा नाथ के दुग्धअभिषेक सहित कई आयोजन हुए*।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 1 अगस्त श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में आज श्रावण सुदी अधिकमास पूर्णिमा के अवसर पर विविध आयोजन हुए प्रातः 5:15 बजे पंडितों द्वारा चारभुजा नाथ का मंत्रोचार के बीच दुग्ध अभिषेक किया गया दुग्ध अभिषेक सुरेश, सुमित्रा देवपुरा द्वारा लगातार पच्चीस्वी पूर्णिमा पर आज किया गया साथ ही भेरूलाल, रामेश्वरलाल, शिवलाल ,महावीर प्रसाद, विजय, विवेक, श्रीकांत, राजकुमार ,सन्नी ,सुमित बाल्दी के द्वारा भी दुग्ध अभिषेक प्रातः कालीन वेला में चारभुजा नाथ के किया गया इसके बाद उन्हें श्रृंगार आरती में बाल्दी परिवार की ओर से नई पोशाक धारण कराई गई ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चारभुजा मंदिर में विविध आयोजन के तहत राजभोग महाआरती, भजन गंगा, ध्वजा अर्पण के आयोजन के तहत मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री छीतरमल डाड व अन्य ट्रस्टियो की उपस्थिति में शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई 9 बजे से भजन गंगा का आयोजन हुआ जिसमें भेरूलाल, शिव लाल बाल्दी एंड पार्टी द्वारा चारभुजा के भजनो के रंग बिखेरे प्रातः11बजे महाआरती के बाद राज भोग लगाया गया इसके बाद भक्तों को केसरिया भोग प्रसाद वितरण किया गया