*।
पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ाएं, पर्यावरण का करें संरक्षण* – *
प्रधानाचार्य हिरेन्द्र शर्मा*
*बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकोलिया में मंगलवार को इको क्लब की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें उपस्थित विधार्थियो को पौधारोपण का महत्व बताया ,वहीं एक छायादार पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ाया जा सकता है। इससे ही पर्यावरण संरक्षरण किया जा सकता है। प्रधानाचार्य हिरेन्द्र शर्मा ने बताया कि हर साल विधालय परिसर में पौधारोपण किया जाता है वर्तमान में स्कुल परिसर में 300से अधिक पौधे पोषित है ।वहीं सुखे हुए पेड़ों को भी बच्चौ ने रंग -रोगन कर प्राकृतिक रुप दिया गया है।कमल सरोवर इस विधालय मुख्य आकर्षण का केन्द्र है।
पूर्व उप प्रधान गोपाल माली ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। आज कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख भी करें। साथ ही उन्होंने बताया कि पेड़ ही जीवन है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे नहीं हों तो हम सब सांस नहीं ले सकते। इसलिए बेहतर जीवन के लिए हम सब को पौधों को लगाने और उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य द्वारका प्रसाद शर्मा,इको क्लब प्रभारी पवन कुमार जांगिड़ ,शिक्षक ओमप्रकाश गुर्जर ,नियाज़ मौ. पठान, मुकेश कुमार जोशी ,राखी शर्मा, शा.शिक्षक रेणु शर्मा, पुष्पा जीनगर, समाजसेवी कैलाश कुमावत सहित स्कुल बच्चे मौजूद रहे ।