श्री गांधी विधालय में भामाशाह द्वारा 61 प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी द्वारा 61 प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान। श्री गांधी विधालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा, विशिष्ट अतिथि शिल्पा चौधरी तहसीलदार हुरडा, भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी, अध्यक्षता सीबीईओ सत्यनारायण नागर थे।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि 61 विद्यार्थियों को 1000 रूपये नगद भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी की तरफ से दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने उद्बोधन विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि जीवन के 6 साल आप पढ़ाई को देते हैं तो 60 वर्ष का जीवन आराम से निकलेगा। विद्यार्थियों से प्रश्न पूछ कर उनकी जिज्ञासा जानकर ने प्रेरित किया। विद्यार्थियों को तीन दृष्टांत सुना कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि भामाशाह मोहम्मद मंसूरी ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि जरूरतमंद कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों उच्च अध्ययन के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
इस कार्यक्रम में गुलाबपुरा -हुरड़ा के करीब 10 विद्यालय के विधार्थियो ने भाग लिया।
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह, निराशा जैन, मोनिता आसोपा, हेमा जाट, अरविंद व्यास, अरविंद लढा, कुलदीप वर्मा, सुनील धाकड़, अक्षय दाधीच,श्रीकांत दाधीच, देवपाल शर्मा, राकेश शर्मा आदि स्टाफ साथी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया।