गंगापुर में राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार-) राजस्थान नर्सेज यूनियन ब्लॉक सहाड़ा के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान के नेतृत्व में राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी गंगापुर राजेश सुवालका को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के अंतर्गत
संविदा से नियमित हुए नर्सेज को नोशनल लाभ, सी एच ए की सेवा बहाली, केंद्र के समान वेतनमान एवं नर्सिंग ऑफिसर को दवा लिखने का अधिकार समय पर पदोन्नति ,नर्सेज का पृथक निदेशालय, नर्सेज का कैडर पुनर्गठन ,संविदा निविदा यूटीबी, एनएचएम नर्सेज का मानदेय से ₹37800 करवाना, नर्सिंग ऑफिसर भर्ती अतिशीघ्र करवाना, भर्ती प्रक्रिया में एएनएम के 2200 पद नर्सिंग ऑफिसर के 3800 जुड़वाने, ए एन एम एलएचवी संघ से राज्य सरकार की वार्ता की धरातल पर क्रियानिवती तथा नर्सेज का स्पष्ट जॉब चार्ट जारी करवाने,जोधपुर एम्स के तर्ज पर ड्रेस कोड लागू करवाना सहित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के दौरान नर्सेज यूनियन के उपाध्यक्ष गोपाल रेगर,कोषाध्यक्ष जितेंद्र मारु,शाहिद अंसारी,भूपेंद्र प्रजापत इत्यादि नर्सेज उपस्थित थे।