जयपुर में भाजपा के ‘नहीं सहेगा राजस्थान ‘ कार्यक्रम में भाग लेने कई कार्यकर्ता पहुंचे।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा के जयपुर में होने वाले नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के में भाग लेने गये कार्यकर्ता। भाजपा पदाधिकारी, पार्षदगण, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, बुथ अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कार्यकारिणी, कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर के नेतृत्व में गुलाबपुरा से जयपुर के लिए महाराणा प्रताप सर्कल गुलाबपुरा से सुबह बस द्वारा रवाना हुये थे। राजस्थान में नही सहेगा राजस्था कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर से भाजपा के लाखों कार्यकर्ता जयपुर में इकट्ठे हो रहे हैं, युवाओं के साथ धोखा, महिलाओं पर अत्याचार किसानों के साथ वादाखिलाफी वह अनेक मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरा जाएगा। जयपुर जाने वाले में नगर मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ,जिला कार्यसमिति सदस्य बलवीर मेवाड़ा, पार्षद व नहीं सहेगा राजस्थान शहर प्रभारी रोहित चौधरी, भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष मुन्ना भाई, नगर मंडल महामंत्री विकास पारीक, अनूप जोजावत,भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू वर्मा ,शक्ति केंद्र प्रभारी रामेश्वर छापरवाल,पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चुंडावत,सुखदेव मेघवंशी, नौसर राज कीर, नगर मंडल मंत्री संजय सैनी ,अंकित शर्मा, आरिफ मोहम्मद, लालचंद रेगर, शक्ति केंद्र संयोजक सूरज करण साहू ,भूरा भाई, लादू गुर्जर, कल्लू भाई,फकरुदीन भाई, अब्दुल हकीम, अल्लाह नूर,अलादीन जीनगर, मोहम्मद इकबाल, पप्पू भाई, भाजयुमो महामंत्री कमलेश आमेटा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रोहित मेघवंशी, राधेश्याम, शहजाद खान, शंकर सिंह ,विकास बसीटा, मनीष खटीक, कैलाश साहू, सज्जन कीर,राहुल खटीक, सुरेश प्रजापत, रवि सोनी, ओम बेरवा, पिंटू धाकड़ सहित शामिल हैं ।