राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष महिमा दायमा ने 5 सूत्री मांगों के संबंध में दिया ज्ञापन। ज्ञापन में
लंबे समय से महाविधालय में शौचालय की मांग व महाविधालय में पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर की मांग एवं महाविद्यालय के समय पर संचालित करें ताकि पाठ्यक्रम तय समय पर पूरा हो सके तथा
महाविधालय कैंपस में पंखे लगाने की मांग की व
महाविधालय में स्थाई प्रभारी लगाया जाए कि ज्ञापन में मांग की गई। उक्त सभी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए कॉलेज प्रभारी विवेक भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा और छात्रसंघ अध्यक्ष महिमा दायमा ने कहा कि जल्द मांगे पूरी नही की गई तो महाविद्यालय की छात्राओं को आंदोलन करना पड़ा तो भी हम सब करने के लिए तैयार हैं! इस दौरान महाविद्यालय की सभी छात्राएं मौजूद थी!