संयोजक जयंत जीनगर सहित 15 व्यक्तियों कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा। शाहपुरा जिला स्थापना दिवस के दौरान विरोध कर रहे शाहपुरा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज़ किया गया। मुकदमे के अंदर संयोजक जयंत जीनगर, अविनाश जीनगर, लालाराम बैरवा, अर्पित कसेरा, ओमप्रकाश जाट, पंकज सुगंधी, शाहरुख खां, हनुमान धाकड़, अशोक बोहरा, ठाकुर शक्ति सिंह परिहार, भानु प्रताप सिंह, विट्ठल शर्मा, सुरेश गुर्जर, शिवराज जाट, अंश छिपा, सहित अन्य 50-60 जनों पर कार्यवाही हेतु मामला दर्ज किया है।