*चौथे दिन भी संघर्ष समिति का धरना जारी*
*दुकानों में व्यवसायी, सहयोगी काली पट्टी बांध कर कर रहे विरोध प्रदर्शन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा-
शाहपुरा जिला सीमांकन में शाहपुरा के साथ हुए पक्षपात को लेकर पिछले 3 दिनों से कस्बे के सभी बाजार बंद रहे मंगलवार चौथे दिन हालांकि व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए।
परंतु व्यापार मंडल के आह्वान पर विरोध का क्रम आज भी जारी व्यापारी हाथ पर काली पट्टी बांध कर रहे हैं व्यापार।
उधर शाहपुरा संघर्ष समिति के तत्वाधान में ही धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है स्थानीय निवासियों की प्रमुखता यह है कि शाहपुर जिले में हुरड़ा और गुलाबपुरा को जोड़कर राजस्व आय का साधन क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है।