निशुल्क तुलसी पौधा वितरण 9 को।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 अगस्त गंगा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वाधान तुलसी पौधे एवं तुलसी गमला वितरण 9 अगस्त को प्रातः 9 बजे निशुल्क वितरण किए जाएंगे ट्रस्ट सचिव महावीर समदानी ने बताया कि पुराना शहर स्थित भदादा मोहल्ला में तुलसी पौधा वितरण निशुल्क वितरण किया जाएगा