बालिकाओं को मोबाइल मिले, आयोजन में 2 बालिकाओं से मुख्यमंत्री ने वीसी से की सीधी बात
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा।जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी मोबाइल योजना के तहत बालिकाओं को तथा महिलाओं को निशुल्क मोबाइल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ मंजू चौधरी की मौजूदगी में हुआ। जिला कलेक्टर डॉ मंजू चौधरी,प्रधान माया देवी जाट, उप प्रधान जनक कंवर राणावत ने लाभार्थी बालिकाओं तथा महिलाओं को निशुल्क मोबाइल प्रदान किए । इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं तथा जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर में आयोजित हो रहे हुए मुख्य समारोह से जुड़े। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से शाहपुरा की बालिका राष्ट्रीय तैराक अनुष्का लक्षकार, तथा एक अन्य बालिका वंशिका नायक से भी बात की। मुख्यमंत्री गहलोत ने बालिकाओं से उनके कैरियर तथा मोबाइल के उपयोग के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने बालिकाओं की हौसला अफजाई की कई बालिकाएं जिला कलेक्टर के साथ नए मोबाइल से सेल्फी लेते हुए नजर आए। प्रोग्रामर दीपक धाकड़ ने बताया कि बोर्डिंग हाउस स्थित कन्या महाविद्यालय में स्टाफ को लगाया गया है। जहां लाभार्थियों की केवाईसी कंप्लीट करके उन्हें हाथों-हाथ मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत, ज़िला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, ब्लाक महासचिव इमरान खान पठान डीएमएफटी सदस्य राजकुमार बेरवा, इमरान पठान सहित कई जने मौजूद थे।