*राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा मे
राजीव गांधी ग्रामीण औलम्पिक खेल 2023 रंगारंग तरीके से हुआ समापन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा मे
राजीव गांधी ग्रामीण औलम्पिक खेल 2023 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजेश सोलंकी समाज सेवी पार्षद ने बताया की खेल से भाईचारा प्रेम मेल मिलाप के साथ शारीरिक दृष्टि से भी श्रेष्ठ है। खेलो से शारीरिक स्वास्थय के साथ-साथ् मानसिक विकास भी होता है। इस मोके पर प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा, पी ई ई ओ प्रभारी व्याख्याता बोदू लाल, भोजा गुर्जर SMC अध्यक्ष रमेश कुमावत, मदन लाल कुमावत, वार्ड पं. मिश्री लाल बैरवा तथा संयोजक सरपंच ओम प्रकाश वैष्णव ने समापन की घोषणा की, सभी ग्रामीण व कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बोदू लाला गर्ग ने किया।