मोबाइल लेकर अध्ययनरत बेटियों के चेहरे खिले मुख्यमंत्री से किया संवाद
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा जिला मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आज गुरूवार को दोपहर जिला मुख्यालय शाहपुरा पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा की छात्रा सुश्री अनुष्का लक्षकार (राष्ट्रीय तैराक) एवं रा. उ. मा. वि. शाहपुरा की छात्रा सुश्री वंशिका नायक से सीधा संवाद किया। इसके साथ ही जिला कलेक्टर मंजू चौधरी शाहपुरा द्वारा 15 लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरण कर इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, शाहपुरा के जिला नोडल अधिकारी श्री दीपक धाकड़ ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत जिले में करीब 40 हजार स्मार्टफोन वितरित किये जाने की योजना है वितरण हेतु जिले में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं, विधवा / एकल पेंशन प्राप्त करने वाली महिला, वर्ष 2022-23 नरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को स्मार्टफोन दिये जायेंगे। लाभार्थियों को दिये गये स्मार्ट फोन की सहायता से दूर-दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ- साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही राज्य सरकार द्वार छात्र- छात्राओं एवं विधवा एकल नारी के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाऐं एवं रोजगार की जानकारी मिल सकेगी। यह योजना छात्राओं, विधवा/एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल है।इस योजना के द्वारा जिले की माताओं, बहन-बेटियों को डिजिटल साक्षर किया जायेगा। जिससे वे सरकार की अन्य योजना का लाभ ले सके एवं अपने बैंकिंग के समस्त कार्य स्वयं कर सके। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत, ज़िला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, ब्लाक महासचिव इमरान खान पठान डीएमएफटी सदस्य राजकुमार बेरवा, इमरान पठान सहित कई जने मौजूद थे।