श्रीमद भगवत गीता में जीवन का सार है जगदीशपुरी महाराज। ( विशाल शोभा यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) रुइया परिवार द्वारा आयोजित श्री मद भगवतगीता की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से शुरुआत हुई। महाराज ने कथा के प्रथम दिवस कहा की श्री मद भगवत गीता में जीवन का सार है , सब वेद उपनिषद का महत्व भगवत गीता में समाहित है। भगवान के श्री मुख से निकली भगवत गीता मनुष्य के जीवन की दिशा व दशा बदल सकती है । साथ ही महाराज जी ने कहा की मनुष्य भाव से श्री मद भगवत गीता को जीवन में अपनाकर लोक और परलोक सुधार सकता है ।
सहाड़ा चौपाटी स्थित बालाजी मंदिर से शोभायात्रा की शुरुवात हुई स्वामी जगदीशपुरी महाराज के सानिध्य में निकली शोभायात्रा का नगर में जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया रुइया परिवार के सुरेश कुमार , संजय कुमार, पवन कुमार रुइया के साथ सैकड़ों लोग ढोल , बैंड बाजे के साथ कथा स्थल पर पहुंचे। सुरेश कुमार रुइया ने बताया कि भगवत गीता का प्रतिदिन 12 से 5 बजे तक वाचन किया जायेगा ।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली, शंकर लाल जाट, शंकरलाल लोहिया, चमन लोसर रूपलाल जाट, कमलेश चौधरी अरविंद चौधरी, शिवलाल जीनगर, चमन सोनी, कमल पाठक आदि उपस्थित थे।