स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारीया शुरू
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में शनिवार से स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू की। संस्था प्रधान प्रहलादराय तेली ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर शारीरिक शिक्षक रूपनारायण विश्नोई , पुष्पा अग्रवाल, चंदा भट्ट, के नेतृत्व में नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पीटी परेड लेझीम डंबल आदि की तैयारियां शुरू की वही पूजा चौहान के नेतृत्व में सांस्कृतिक तैयारियां शुरू की।