ग्राम पंचायत कासोरिया को पंचायत समिति हुरडा में मिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बनेड़ा उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
राजस्थान में नये जिले बनने के बाद सीमांकन को लेकर अभी भी काफी जगह विरोध देखने को मिल रहा है जिसमें से बनेड़ा तहसील के कासोरिया भी इस विरोधाभास में शामिल हैं ।इनका विरोध होना भी वाजिब है जानकारी के अनुसार हुरडा तहसील जो कि भीलवाड़ा में है और कांसोरिया ग्राम पंचायत शाहपुरा जिले में शामिल किया गया है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है सरपंच राम दयाल ओझा ने बताया कि ग्राम पंचायत कासोरिया का तहसील मुख्यालय 35 किलोमीटर की दुरी पर है वहीं सड़क सुविधा नहीं होने के कारण यातायात की भी दुविधा है और बनेड़ा जाने के लिए ग्रामीणो को कवलियास होकर मांडल चौराहा से देवली शाहपुरा बस द्वारा तहसील मुख्यालय पर पहुंचना होता हैं जिससे धन ,समय दोनों का नुक़सान उठाना पड़ता है जबकि हुरंडा तहसील मात्र20किलोमीटर दुरी पर ही है और यातायात सुविधा भी उपलब्ध है जिससे सभी को सुविधा होगी। वहीं 10% से अधिक राजस्व जमीन हुरडा तहसील में आ रही है । सहकारिता विभाग से संबंधित कार्य भी गुलाबपुरा से हो रहा है , रोजगार के लिए यहां से लगभग 80% से अधिक युवक गुलाबपुरा हुरडा क्षैत्र में संचालित मिले फैक्ट्रियों, व माईनस में कार्यरत हैं ।वहीं शिक्षा में भी अधिकतर विधार्थी बिजयनगर, व गुलाबपुरा कॉलेजों में अध्ययनरत हैं इस लिए इन सभी सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए हमारी पंचायत कासोरिया को हुरडा में जोड़ने की मांग रखता हु और इसी मांग को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणजनो के साथ मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा को ज्ञापन सौंपा ।इस अवसर पर उप-सरपंच अमरचंद गुर्जर पंचायत समिति सदस्य हगामीलाल भील ,समाजसेवी रामचंद्र व्यास ,प्रभु दयाल ओझा, महावीर पाण्डिया, देवकरण उपाध्याय, घासी जाट, सुनील व्यास , दूदाराम गुर्जर ,सम्पत जैन ,कैलाश तिवाड़ी ,लादू लाल गुर्जर ,विनोद वैष्णव ,देवप्रकाश उपाध्याय ,तुलसी राम भील ,रामलाल गुर्जर , सत्यनारायण पडियार,परसराम लौहार ,राकेश श्रीमाल ,गोपाल फडोलिया बाबु लाल लुंकड , छोटु लाल सेन सहित सैकड़ो की तादाद में ग्रामवासी उपस्थित थे।